Posts

Showing posts from May, 2025

डायबिटीज का आंखों पर क्या असर पड़ता है और बचने के लिए क्या हैं उपाय? देखें पूरी जानकारी

आंखों की समस्या या फिर नजर कमजोर होने पर आप उसके पीछे के कारण ढूंढ़ने में लग जाते हैं। अगर आंखों में मोतियाबिंद या फिर धुंधलापन आता है तो आप मोबाइल और लैपटाॅप आदि के अधिक इस्तेमाल के बारे में सोचकर इस समस्या का कारण जानने की कोशिश करते हैं। मगर, कभी आपने सोचा है कि आंखों में होने वाली परेशानियों के पीछे डायबिटीज यानि मधुमेह भी एक मुख्य कारण हो सकता है क्योंकि डायबिटिक रेटिनोपैथी एक ऐसी आंख की स्थिति है जो मधुमेह से पीड़ित लोगों में दृष्टि हानि और अंधेपन का कारण बन सकती है। इसलिए इस लेख में आप 2- डायबिटीज का आंखों पर क्या असर पड़ता है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है के बारे में विस्तार से जानेंगे। डायबिटीज का आंखों पर क्या असर पड़ता है?  रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, मानव शरीर के लिए डायबिटीज काफी नुकसान पहुंचाती है और इसका असर पूरे शरीर के अलावा मानव की आंखों पर भी पड़ता है। लंबे समय से डायबिटीज का होना आंखों को नुकसान पहुंचाता है।  डायबिटीज शरीर की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती है और उन्हें कमजोर भी करती है। इस कारण ब्लड सप्लाई में रुकावट होती है और इसका असर आंखों ...